{ शिव की रिपोर्ट }
ताजनगरी में रविवार को आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले मिले हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 756 पहुंच गई है। 25 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
वहीं 326 ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जिलाधिकारी पीएन सिंह का कहना है कि जनपद में 401 एक्टिव मामले हैं। 44 हॉटस्पॉट पूरी तरह से सील हैं।
आगरा में पहले जमाती , फिर आगरा के निजी अस्पताल से जुड़े लोग, फिर सब्जी विक्रेता , फिर एसएन मेडिकल कॉलेज से जुड़े तमाम स्वास्थकर्मी, जूनियर डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय, मरीज, तीमारदार, फिर शहर के 19 पत्रकार शिकार हुए है।
आगरा पुलिस अब लॉक डाउन में विशेष सख्ती का पालन करेगी। एसएसपी आगरा ने पूरे जनपद को आदेश दिए है कि लॉक डाउन के दौरान अगर बेबजह लोग सड़कों पर दिखाई दिए तो स्थानीय थानाअध्यक्ष की जिम्मेदारी तय होगी।