आगरा के थाना डौकी क्षेत्र के गाँव तनौरा नूरपुर यमुना नदी में एक युवक के डूबने से अफरा तफरी मच गई।
आपको बता दें कि यमुना में नहाने के लिए दो युवक सलमान एवं अरबाज उतरे थे जिसके बाद नहाते समय अरबाज पुत्र निनुया निवासी नूरपुर तमूरा का अचानक से पैर फिसल गया और वह यमुना में डूबने लगा।
यह देख सलमान ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण नदी के पास दौड़ पड़े तो वही स्थानीय गोताखोरों द्वारा युवक का ढूंढने का प्रयास किया लेकिन अभी तक युवक का शव नहीं मिल पाया।
ये घटना लगभग 11:30 की है सूचना पर डॉकी थाना का पुलिस फोर्स भी मौजूद है गोताखोरों द्वारा अभी भी प्रयास जारी है।