{ शिव की रिपोर्ट }
गुरुवार सुबह 22 नये संक्रमितों की पुष्टि हुई थी। शाम को आई रिपोर्ट में संक्रमितों का आंकड़ा और बढ़ गया। 24 नये संक्रमितों की पुष्टि हुई।
इसका मतलब एक दिन दिन में 46 नए मरीज के साथ कुल आकंड़ा 479 हो गया है। औसतन 15 से 25 मरीज सामने आ रहे हैं।
बुधवार देर रात तक 433 कोरोना संक्रमित आगरा में हो चुके थे, और अब यही संख्या 479 पर पहुंच गई है।
आपको बता दे, इनमें से 15 की मौत हुई है और 103 ठीक होकर घर वापसी कर चुके हैं। नोडल अधिकारी आलोक कुमार की फटकार के बाद भी आगरा स्वास्थ्य विभाग लापरवाह बना हुआ है।