उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बीए की छात्रा अर्ध मूर्छित अवस्था मे पड़ी मिली जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया यह मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र का है छात्रा वहां के एक प्रतिष्ठित कॉलेज की बताई जा रही है।
अर्ध मूर्छित अवस्था में मिली छात्रा को लेकर उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। छात्रा की हालत बेहद गंभीर है। उसे इलाज के लिए लेडी लायल अस्पताल ले जाया गया है।
वहीं, छात्रा के गंभीर हालत को देखते हुए एसएन मेडिकल कालेज रैफर किया गया। बताया जा रहा है कि छात्रा सिकंदरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वहीं, एसएन अस्पताल में छात्रा को देखने के लिए और मामले की जांच करने के लिए न्यू आगरा पुलिस पहुंच गई है।