लॉक डाउन के बाद अपने घरों तक पहुंचने के लिए अन्य प्रांतों से मजदूरों का लगातार पलायन जारी है।
वहीं एक दिन पूर्व औरैया में हुए सड़क हादसे के बाद शासन ने सख्ती दिखाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं कि आने वाले मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए समुचित व्यवस्था की जाए।
जिसके मद्देनजर गुजरात व राजस्थान से आने वाले मजदूरों के लिए आगरा के फतेहपुर सीकरी बॉर्डर पर मजदूरों को रोका जा रहा है जहां से उनको वाहनों के माध्यम से पहले फतेहपुर सीकरी मंडी समिति में लाया जा रहा है।
जहां पर सभी मजदूरों का चेकअप व रिकॉर्ड को नोट किया जा रहा है एवं आने वाले मजदूरों के लिए भोजन पानी आदि की व्यवस्था भी प्रशासन के द्वारा की गई है।
वहीं लगातार पूरे कैंपस को सैनिटाइज कराया जा रहा है एवं आने वाले सभी मजदूरों के लिए बसों के माध्यम से उनको उनके घर तक पहुंचाने की बात कही जा रही है।
वहीं आपको बताते चलें के कल से अब तक लगभग 2000 मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाया जा चुका है।
वही अभी भी हजारों की तादाद में मजदूर आ रहे हैं जिनको घरों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास करने में लगा हुआ है एवं किसी मजदूर को कोई तकलीफ ना हो इस बात के लिए भी यहां पर व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।