आज केजीएमयू में पहली बार एचआईवी संक्रमित कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज सफल तरीके से हुआ है। यह इसलिए खास है क्यूंकि एचआईवी संक्रमित मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है।
आपको बता दे कि, मरीज दिल्ली से गोण्डा जाते वक्त सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था। घायल मरीज को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था।
केजीएमयू के कुलपति प्रो एम.एल.बी. भट्ट ने मीडिया को इस पुरे मामले की जानकारी देते हुए इसे एक उपलब्धि बताया है।
अस्पताल में भर्ती किये जाने के बाद युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। युवक के सिर में गंभीर चोटें आने के कारण युवक का मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया था।
लेकिन केजीएमयू के डॉक्टरों में मात्र 6 दिन में उसे ठीक करके दिखा दिया। आज मरीज को केजीएमयू अस्पताल से कोरोना संक्रमण मुक्त हो जाने के बाद डिस्चार्ज किया गया।