रिपोर्ट : राजनारायण सिंह चौहान / मोहम्मद आबिद
मैनपुरी : प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ लगातार पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है और प्रदेश की सरकार बेटियों की सुरक्षा के लिए नए कायदे कानून बना रही है जिससे बेटियां पढ़ लिखकर देश का भविषय बन सके बतादें की मैनपुरी में एक नाबालिग के साथ रेप की घटना सामने आई है और आरोपी मौका पाकर फरार हो गया।
बतादें की मैनपुरी में एक 14 साल की युवती के साथ रेप की वारदात को अजांम दिया गया है आरोपी युवक ने रेप की घटना को उस समय अंजाम दिया है जह घर में कोई भी मौजूद नहीं था बताया जा रहा है की युवती के शोर मचाने पर आस पास के लोग इक्ट्ठा होने लगे तो आरोपी फरार हो गया।
मैनपुरी के बिछवा थाना क्षेत्र के ग्राम लेहरा का है जहां एक किशोरी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है बता दें कि एक किशोरी के पिता अपने पत्नी के साथ दिल्ली में रहकर एक निजी कंपनी में काम कर रहे हैं इसी कारण के चलते वह अपनी मां की देखरेख करने के लिए अपनी 14 साल की बेटी को गांव में छोड़कर दिल्ली चले गए थे बीते 26 फरवरी को परिवार के लोग पड़ोस में हो रही शादी समारोह में शामिल होने चले गए तो पड़ोस के रहने वाले अमित ने अंधेरे का फायदा उठा कर युवती के घर पहुंच गया और घर में अकेली सो रही किशोरी के साथ जबरदस्ती रेप कर दिया।
किशोरी के द्वारा शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे मोहल्ले के लोगों को देखकर आरोपी भाग गया और घटना के बाद जब परिजनों को पूरे मामले की जानकारी हुई तो परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है लेकिन परिजनों का कहना है की पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है और आरोपियों का साथ दे रही है।