1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Noida में वायू प्रदुषण ( Air Polution) के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगा 27 लाख रुपए का जुर्माना

Noida में वायू प्रदुषण ( Air Polution) के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगा 27 लाख रुपए का जुर्माना

प्रदुषण को कम करने के लिए प्राधिकरण और प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम शहर में वायू प्रदुषण फैलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नोएडा : नोएडा में पिछले तीन दिनो से वायू प्रदुषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ है। शहर में सभी जगह पर एक्यूआई लेवल भी काफी अधिक है। ऐसे में प्रदुषण को कम करने के लिए प्राधिकरण और प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम शहर में वायू प्रदुषण फैलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।

वायु प्रदूषण फैलाने वाले निर्माण कंपनी, ठेकेदार सहित अन्य लोगों पर हुई कार्रवाई
नोएडा। शहर में ग्रेप के नियमों का उल्लंघन करने और वायु प्रदूषण फैलाने वाले निर्माणकर्ता कंपनियो, ठेकेदार सहित अन्य लोगों पर प्राधिकरण और प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड ने संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए दो दिन में लगभग 27 लाख का जुर्माना लगाया गया।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इन दिनो वायू प्रदुषण काफी बढ़ा हुआ है। हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है। इसी को देखते हुए दो दिनो से नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने शहर के कई स्थानों पर औचक निरीक्षण किया और जहां पर भी नियमो का पालन नही मिला, वहीं पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया गया। संयुक्त टीम ने धूल उडऩे पर वर्क सर्किल-6 के जोनल सफाई कॉन्ट्रैक्टर पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया। नोएडा के पर्थला चौक-ग्रेटर नोएडा मार्ग के डिवाइडर पर मिट्टी और इसके आसपास भवन निर्माण सामग्री खुले में पाए जाने पर श्रीमंगलम बिल्डकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। सेक्टर-121 के मुख्य रास्ते पर खुले में निर्माण सामग्री मिलने और सेक्टर-122 में मार्ग पर धूल बिखरा होने पर 20 हजार का जुर्माना लगाया। इसके अलावा प्राधिकरण की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए लगभग 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। इसमें वर्क सर्किल-3 पर 10 हजार, वर्क सर्किल-5 पर 40 हजार, वर्क सर्किल-1 पर 30 हजार, वर्क सर्किल-6 पर 7 लाख, वर्क सर्किल-7 में 6 लाख 75 हजार सर्किल-9 पर 1 लाख सर्किल-10 पर 1 लाख, पब्लिक हेल्थ पर 52 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

इन पर भी लगा जुर्माना
नोएडा के सेक्टर-76 आम्रपाली सिलिकॉन सिटी व आम्रपाली प्रिसिंली इस्टेट के बीच केबिल बिछाने में लापरवाही सामने आने पर जल खंड तीन के कांट्रेक्टर पर 1 लाख, सेक्टर-76 में मेन रोड के मेट्रो स्टेशन के पास मिट्टी पाए और धूल उडऩे पर मैकेनिक स्वीपिंग कंपनी पर 2 लाख का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा न्यू इंफ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड पर डस्ट को कंट्रोल करने के लिए संसाधन प्रयोग नहीं करने पर पांच लाख का जुर्माना लगाया गया ।

तीन दिनो से नोएडा ग्रेटर नोएडा का हवा बेहद खराब श्रेणी में
पिछले तीन दिनो से नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा काफी प्रदुशित हो रही है। मंगलवार को नोएडा का एक्यूआई 242 और गे्रटर नोएडा 216 दर्ज किया गया। वहीं बुधवार को नोएडा के नोएडा सेक्टर-116 का एक्यूआई 326, सेक्टर-125 का एक्यूआई 286, सेक्टर-1 का एक्यूआई 284, सेक्टर-62 का एक्यूआई 184 और ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क का एक्यूआई 234 रहा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...