उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार जो विकास का काम कर रही है, उसको आगे बढ़ाते रहने के लिए यूपी में भाजपा सरकार का आना बहुत जरूरी है। उत्तरप्रदेश में फोरलेन से लेकर उद्योग-धंधों तक का तेजी से विकास हुआ है। भाजपा जो संकल्प लेती है, वह करती है।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार जो विकास का काम कर रही है, उसको आगे बढ़ाते रहने के लिए यूपी में भाजपा सरकार का आना बहुत जरूरी है। उत्तरप्रदेश में फोरलेन से लेकर उद्योग-धंधों तक का तेजी से विकास हुआ है। भाजपा जो संकल्प लेती है, वह करती है।
Prime Minister Narenda Modi addressing a public rally in Saharanpur for #UttarPradeshAssemblyelections2022
Voting for the first phase of state assembly elections on 58 seats underway; 623 candidates in fray. pic.twitter.com/JMxfBBY7kl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
उन्होंने कहा कि जनता ने फैसला किया है कि यूपी का विकास करने वालों को ही वोट देंगे। लोगों ने फैसला लिया है कि जो अपराधियों को जेल में रखेंगे, हम उन्हें वोट देंगे। हम गन्ना किसानों की ताकत बढ़ाना चाहते हैं। गन्ना किसानों को परेशान नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि मैं इन दिनों देख रहा हूं कि एक ‘परिवारवादी पार्टी, एक के बाद एक झूठे वादे कर रही है। उनके नसीब में सत्ता नहीं लिखी है। क्योंकि उनको मालूम है कि यूपी की जनता ने उन्हे नकार दिया है। जब कोई इतने बड़े वादे करता है तो वे ज्यादातर खोखले होते हैं। कोरोना जैसी महामारी में किसी गरीब को भूखे सोने नहीं दिया। आज यूपी के लोगों को मुफ्त राशन का लाभ मिल रहा है।
हमने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के जुल्म से मुक्त कराया है। तीन तलाक कानून बना मुस्लिम बहनों को सुरक्षा का विश्वास दिलाया है। लेकिन जब मुस्लिम बहनें बीजेपी की तारीफ करने लगीं, तो कुछ वोटों के ठेकेदारों की बेचैनी बढ़ गई. उनके पेट में दर्द होने लगा। मुस्लिम बहन-बेटियों का हक रोकने के लिए नए-नए तरीके खोजे जा रहे हैं।