1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 71वां गणतंत्र दिवस: CEO रितु माहेश्वरी ने किया झंडारोहण

71वां गणतंत्र दिवस: CEO रितु माहेश्वरी ने किया झंडारोहण

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

(नोएडा से संवाददाता प्रवीण अरोड़ा की रिपोर्ट)

71वें गणतंत्र दिवस की धूम देश भर में देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर  झंडारोहण कर नगर वासियों को शुभकामनाएं दी ।

साथ ही उन्होंने देश के शहीदों को भी नमन किया, और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर अपने कर्तव्य का पालन करने की शपथ भी ली। इस कार्यक्रम में प्राधिकरण के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

इस दौरान ने कहा कि, मैं सभी देश वासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। सभी लोग देश के प्रति अपना कर्तव्य को ईमानदारी से निभाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि, भारत एक विकासशिल देश है और जिस तरह से पूरी दुनिया में भारत के नाम का डंका बज रहा है। वह दिन दूर नहीं जब भारत विकासित देशों में गिना जाएगा।  

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...