कोर्ट से लंबी लड़ाई के बाद उत्तर प्रदेश 69 हजार शिक्षक भर्ती का फ़ाइनल रिज़ल्ट आया है। अब इन भर्ती प्रक्रिया में 5 से 6 हजार ऐसे अभ्यर्थी है जिनके अंक पत्र में त्रुटि होने की वजह से भर्ती प्रकिया से बाहर हो सकते है।
इन्हीं प्रक्रिया के मद्देनजर नजर अपनी मांग को लेकर आज यहाँ राजधानी के निशातगंज स्थित यूपी शिक्षा निदेशक कार्यालय के बारह कुछ अभ्यार्थी धरने पर बैठे है।
धरने पर बैठे अभ्यर्थियों का कहना है कि आवेदन फॉर्म में अंकिय त्रुटि की वजह से करियर अंधकार में है। सर्वर प्रॉब्लम के चलते सैकड़ों अभ्यर्थियों की अंक त्रुटि हुई।
विभाग की ओर से अभी तक संशोधन के लिये मौका नही दिया गया। जिसके चलते काउंसलिंग में समस्या हो सकती है। हम सभी की मांग है कि अंक पत्र संसोधन का मौका दिया जाय।