1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में 3 क्षेत्र हुए हाॅटस्पाट सूची से बाहर: अब 8 हाॅट कंटेनमेंट जोन

लखनऊ में 3 क्षेत्र हुए हाॅटस्पाट सूची से बाहर: अब 8 हाॅट कंटेनमेंट जोन

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ Anuj Ki report }

मेडिकल प्रोटोकॉल के दृष्टिगत कोविड-19 हेतु निर्धारित व्यवस्था के अंतर्गत आज 3 क्षेत्रों को हाट स्पॉट की श्रेणी से हटाया गया है। वर्तमान समय मे कुल 8 हाट स्पॉट क्षेत्र बचे है जिसका विवरण निम्नवत है :-

1) थाना कैंट मस्जिद अलीजान के आस पास का क्षेत्र

2) थाना कैसरबाग मस्जिद फूलबाग /नजरबाग के आस पास का क्षेत्र

3) थाना कैसरबाग नया गांव पश्चिम (नजीराबाद रोड)

4) तोप खाना थाना कैंट

5) कटरा अज़मबेग नियर एक्ज़न स्कूल नख्खास

6) कैसरबाग सब्जी मंडी व जम्बूर खाना मछली मोहाल के आस पास का क्षेत्र

7) खंदारी लेन, लाल बाग़

8) नई बस्ती इरादत नगर जलिलिया मदरसा के आस पास का क्षेत्र

रामदास का हाता, कैंट, मालवीय नगर मोतीझील तथा बिरहाना रकाब गंज लखनऊ में 21 दिन की निर्धारित समयावधि पूर्ण हो चुकी है, तत्क्रम में इन्हें हॉटस्पॉट की सूची से बाहर कर दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...