देवरिया – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आज जहाँ कुल 134 उन जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ, जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते थे, उन्हें आज वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सात फेरे लगाने का अवसर मिला।
इस योजना में प्रति जोड़ो को 35 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि 10 हजार रुपये का सामान 6 हजार रुपये शादी में व्यय किया जायेगा।
इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री देवरिया जिले के प्रभारी मंत्री श्री राम चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम से समाज के सभी वर्ग के लोगो को लाभ मिल रहा है।
जो लोग आर्थिक तंगी के कारण अपने बेटियों का हाथ पिला नही कर पार रहे थे। यह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह उनके लिए वरदान साबित हो रही है। वही अल्पसंख्यक समुदाय के एक दर्जन जोड़ो को भी अपने रीति रिवाज से निकाह कराने का भी अवसर प्रदान किया गया है और इस योजना से आमजन को काफी लाभ मिल रहा है।