1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हाथरस में एक ही परिवार के 10 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव

हाथरस में एक ही परिवार के 10 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में चार बच्चों समेत एक ही परिवार के दस सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को ये जानकारी दी है। हाथरस के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बृजेश राठौर ने कहा कि सभी नए संक्रमित मरीज एक कैंसर रोगी के रिश्तेदार हैं, जो नोएडा के अस्पताल से हाथरस शहर लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव आए थे।

उन्होंने बताया कि कैंसर रोगी के परिवार के सदस्यों ने तब आरोप लगाया था कि उन्हें 24 घंटे से अधिक समय तक क्वारंटीन नहीं किया गया था, जबकि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को रोगी के कोरोना पॉजिटिव होने की स्थिति के बारे में सूचित किया था। उन्होंने आगे कहा एक परिवार के सदस्य में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लगभग 27 लोगों को छोड़ दिया गया था और इनमें से 10 को सोमवार शाम को रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित पाया गया है। आधिकारिक आंकडों के मुताबिक जिले में अब कोविड-19 के 19 मामले हैं।

आपको बतादें कि, प्रदेश में अब 74 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3573 तक पहुंच गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...