हरदोई की हरपालपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए शख्स के कब्जे से एक रायफल एक बंदूक और तमंचा के साथ तमाम शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए है।
वहीं मामले का खुलासा करते हुए एसपी अमित कुमार ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री और अवैध शस्त्र की बरामदगी के संबंध में दिए गए निर्देशों के तहत भारी मात्रा में बनें और अधूरे बनें असलहों का जखीरा बरामद करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने आगे बताया कि, आरोपी शख्स के खिलाफ पहले से ही थाने में कई मुकदमा दर्ज है। आरोपी शख्स के पास इतने बड़े पैमाने पर कारतूस कहां से आई इसकी भी जांच की जा रही है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि, इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।