1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बेघर बुजुर्ग महिला को बैठकर अपने हाथ से खिलाया खाना

बेघर बुजुर्ग महिला को बैठकर अपने हाथ से खिलाया खाना

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

लखनऊ: सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल होती हैं, जो हमें इंसानियत की सीख दे जाती हैं। जी हां, कुछ ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें यूपी पुलिस का एक जवान बुजुर्ग और बेघर महिला को अपने हाथों से खाना खिलाता नजर आ रहा है। हालांकि ये पुलिस कर्मी किस थाने में तैनात है का अभी पता नहीं लग पाया है। लेकिन, लोग इस फोटो में नजर आ रहे पुलिस वाले की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

ट्टिटर पर इस तस्वीर को पैरालिंपियन रिंकू हुड्डा ने शेयर किया है। साथ ही तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी होता है’. अब यह तस्वीर वायरल हो गई है।

कुछ इस तरह लोग कर रहे कमेंट

कमेंट सेक्शन में लोग पुलिसवाले की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “उस अधिकारी को सलाम ….,” . दूसरे यूजर ने लिखा, “गुड वर्क सर जी जय हिंद.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हम जिंदा है, क्योंकि मानवता जिंदा है…. अगर हम किसी की मदद कर सकते हैं, तो हमें ऐसा करना चाहिए.” । एक यूजर ने लिखा, “आप पर गर्व है भाई, जबकि दूसरे ने कमेंट किया, “शबास हरियाणा पुलिस।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...