उत्तर प्रदेश में नए साल के अवसर पर कई जिलों में आईएएस अफसरों की बदली की गई। आपको बता दें कि, इसके एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में 41 आईपीएस और आईएएस अफसरों के प्रमोशन पर प्रशासन ने मुहर लगाई थी।
1)गौरी शंकर प्रियदर्शी कमिश्नर -अलीगढ़। 2)गौरव दयाल कमिश्नर -चित्रकूट । 3)मोनिका गर्ग को प्रतीक्षारत किया गया। 4)पंकज कुमार प्रमुख स्टाफ अफसर मुख्य सचिव । 5)आमोद कुमार प्रमुख सचिव नियोजन। 6)बीना मीना से खनन विभाग से हटा कर महिला कल्याण का चार्ज बनाया गया, साथ ही स्टाम्प रजिस्ट्रेशन भी बीना के पास रहेगा।
7)रौशन जैकब सचिव खनन बनीं और निदेशक खनन भी बनीं रहेंगी। 8)अनुराग श्रीवास्तव प्रमुख सचिव नमामि गंगे और लघु सिंचाई भी अनुराग श्रीवास्तव के पास रहेगा । 9)अनीता सिंह प्रमुख सचिव पंचायतीराज। 10)दिनेश चंद्र सचिव सार्वजनिक उद्यम
11)गोविंद राजू निदेशक उद्योग कानपुर। 12)शशि भूषण सुशील दुग्ध आयुक्त यूपी । 13)सतेंद्र कुमार सिंह सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन। 14)प्रांजल यादव का तबादला निरस्त। वहीं राष्ट्रीय एकीकरण में विशेष सचिव बने रहेंगे। 15)अराधना शुक्ला से नोएडा का प्रभार हटा दिया गया।
16)अमित मोहन से ग्रेटर नोएडा का प्रभार हटा दिया गया। 17)सैमुअल पाल प्रशासक ग्रेटर शारदा बने। 18)अभिषेक आनंद नगर आयुक्त बरेली । 19)दिनेश कुमार विशेष सचिव सिंचाई । 20)अनुज सिंह वीसी -गोरखपुर प्राधिकरण । 21)हर्षिता माथुर सीडीओ -गोरखपुर । 22)आशीष कुमार अपर आयुक्त आगरा मंडल।