1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. ईवीएम हैकिंग का दावा करने वाले चुनाव में क्यों उतरे- शाजिया इल्मी

ईवीएम हैकिंग का दावा करने वाले चुनाव में क्यों उतरे- शाजिया इल्मी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है और सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान कर दिया है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ सभी पार्टी एक दूसरे पर जुबानी हमला करने से बाज नहीं आ रहे। इस बार बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने आम आदमी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज पर निशाना साधते हुए कहा जिस शख्य को ईवीएम पर भरोसा नहीं है तो फिर चुनाव क्यों लड़ रहे हैं।

आपको बता दें कि एमसीडी चुनाव के समय आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम हैकिंग के बारे में दावा किया था। साथ ही उन्होंने ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए विधानसभा में इसका लाइव डेमो भी दिखाया था। लेकिन चुनाव आयोग उनके सभी दावे को सिरे से नकार दिया और उनके आरोपो का खंडन करते हुए मशीन में किसी भी किस्म की हैकिंग को नहीं माना।

आपको बता दें कि अब बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने आप नेता सौरभ भारद्वाज पर तंज कसते हुए ट्वीट किया। कि जब उन्हें ईवीएम पर कोई भरोसा नहीं है तो फिर चुनाव क्यों लड़ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार शाजिया इल्मी ने ‘ईवीएम हैक करने के तरीके बताने वाले और उस पर अविश्वास जताने वाले सौरभ भारद्वाज अब चुनाव क्यों लड़ रहे हैं। साथ ही कहा कि इस धोखेबाज शख्स की बजाय बीजेपी कैंडिडेट शिखा राय को वोट करें।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...