1. हिन्दी समाचार
  2. पंजाब
  3. पीएम मोदी ने चंडीगढ़ स्थित शिरोमणी अकाली दल कार्यालय पहुंचकर पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने चंडीगढ़ स्थित शिरोमणी अकाली दल कार्यालय पहुंचकर पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक व पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के निधन पर चंड़ीगढ़ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ स्थित अकाली दल के मुख्य कार्यालय में रखा गया है.

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ पहुंचकर पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि दी। मोदी चंडीगढ़ एयरपोर्ट से सीधे सेक्टर-28 स्थित शिरोमणि अकाली दल के कार्यालय पहुंचे। जहां दिवंगत बादल का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन को रखा गया था। संगत के हुजूम के बीच उन्होंने बादल के पार्थिव शरीर को पुष्प अर्पित किए। पीएम मोदी सिर पर केसरिया पटका बांधकर पहुंचे थे। वह करीब 10 मिनट तक शोक सभा में रहे और प्रकाश सिंह बादल को याद किया। इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक व्यक्त किया था। पीएम मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा कि मैं बेहद दुखी हूं। प्रकाश सिंह बादल भारतीय राजनीति की विराट हस्ती और उल्लेखनीय नेता थे। जिन्होंने हमारे देश के लिए बहुत योगदान दिया। पंजाब की प्रगति के लिए अथक परिश्रम किया व कठिन समय में पंजाब को सहारा दिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...