1. हिन्दी समाचार
  2. Rajasthan
  3. पीएम मोदी ने राजस्थान को दी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, जयपुर के रास्ते जाएगी दिल्ली-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस

पीएम मोदी ने राजस्थान को दी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, जयपुर के रास्ते जाएगी दिल्ली-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस

यह दिल्ली-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस जयपुर के रास्ते जाएगी. यानि यह ट्रेन दिल्ली और जयपुर के लिए भी उपयुक्त गाड़ी है.

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को पहली और देश में 15वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दिल्ली-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस जयपुर के रास्ते जाएगी। रेलवे का कहना है कि दिल्ली-जयपुर रूट के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में कुछ बदलाव करने पड़े हैं। इस रूट पर डबल-डेकर ट्रेन चलती है इसलिए बिजली के तारों की ऊंचाई ज्यादा है। अभी तक चलाई गई 14 वंदे भारत ट्रेनों के साथ इस तरह की समस्या नहीं रही थी। रेलवे का कहना है कि दिल्ली-जयपुर रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने के लिए एक नए पेंटोग्राफ की जरूरत थी। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस में हर दूसरी बोगी की छत पर एक पेंटोग्राफ होता है। दिल्ली-जयपुर रूट पर बिजली के तारों की ऊंचाई ज्यादा है। इसके लिए चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) को दिल्ली-जयपुर रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए लंबे पेंटोग्राफ बनाने पड़े। इसलिए ये अब तक चलाई गई 14 वंदे भारत एक्सप्रेस से इस मायने में अलग है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच 442.55 किमी की दूरी को तय करने के लिए इस ट्रेन को 5 घंटे 15 मिनट का समय लगेगा। अभी इस रूट पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस रही है जो 6 घंटे 15 मिनट का समय लेती है, यानी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उससे एक घंटे पहले ही यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचा देगी। रेलवे का कहना है कि हफ्ते में छह दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...