1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. JNU मामले में हुई पायल रोहतगी की एंट्री, दीपिका पादुकोण को कहा ‘इडियट

JNU मामले में हुई पायल रोहतगी की एंट्री, दीपिका पादुकोण को कहा ‘इडियट

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मंगलवार देर शाम जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंची और छात्रों पर हुए हमले के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं। दीपिका के जेएनयू के जाने के बाद से ही कोई उनका समर्थन कर रहा है तो कोई उनके विरोध में उतर आया है। यही नहीं, दीपिका की आने वाली फिल्म छपाक का भी जोरदार विरोध हो रहा है। दीपिका पादुकोण के समर्थन में पूरा बॉलीवुड इस समय खड़ा नजर आ रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर #IStandwithDeepika भी ट्रेंड करने लगा है। लेकिन अब इसमें अभिनेत्री पायल रोहतगी की भी एंट्री हो गई है।

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1214592957996830721

पायल ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मेघना गुलजार ने दीपिका का ब्रेनवॉश किया कि वे कुछ JNUSU प्रेसिडेंट से मिले, जिन्होंने कैंपस में गुंडों को अंदर जाने दिया. ताकि ABVP छात्रों की आवाज को दबाई जा सके जो 4 नई सेमिनार के लिए रजिस्टर कर रहे थे. लेफ्टिस्ट गुस्से में थे क्योंकि उनका मिडनाइट पीने का प्रोग्राम रुक गया था. दीपिका मुझे इडियट लग रही है. #BoycottChhapaak’

पायल ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘जहां दीपिका के पिता ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीते। दूसरी तरफ दीपिका भारत को तोड़ने वाली फोर्स के साथ खड़ी हैं, आखिरकार दीपिका ने ये साबित कर दिया कि वे आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड हैं। #boycottchhapaak #DeepikaAtJNU’

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1214729121537953792

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण के जेएनयू छात्रों से मिलने के बाद से ही देश की राजनीति एकबार फिर से गरमाती हुई नजर आ रही है। बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर लोगों से अपील की कि दीपिका ने टुकड़े-टुकड़े और अफजल गैंग का समर्थन किया है। इसलिए उनकी फिल्मों का बहिष्कार करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...