बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मंगलवार देर शाम जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंची और छात्रों पर हुए हमले के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं। दीपिका के जेएनयू के जाने के बाद से ही कोई उनका समर्थन कर रहा है तो कोई उनके विरोध में उतर आया है। यही नहीं, दीपिका की आने वाली फिल्म छपाक का भी जोरदार विरोध हो रहा है। दीपिका पादुकोण के समर्थन में पूरा बॉलीवुड इस समय खड़ा नजर आ रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर #IStandwithDeepika भी ट्रेंड करने लगा है। लेकिन अब इसमें अभिनेत्री पायल रोहतगी की भी एंट्री हो गई है।
पायल ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मेघना गुलजार ने दीपिका का ब्रेनवॉश किया कि वे कुछ JNUSU प्रेसिडेंट से मिले, जिन्होंने कैंपस में गुंडों को अंदर जाने दिया. ताकि ABVP छात्रों की आवाज को दबाई जा सके जो 4 नई सेमिनार के लिए रजिस्टर कर रहे थे. लेफ्टिस्ट गुस्से में थे क्योंकि उनका मिडनाइट पीने का प्रोग्राम रुक गया था. दीपिका मुझे इडियट लग रही है. #BoycottChhapaak’
पायल ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘जहां दीपिका के पिता ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीते। दूसरी तरफ दीपिका भारत को तोड़ने वाली फोर्स के साथ खड़ी हैं, आखिरकार दीपिका ने ये साबित कर दिया कि वे आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड हैं। #boycottchhapaak #DeepikaAtJNU’
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण के जेएनयू छात्रों से मिलने के बाद से ही देश की राजनीति एकबार फिर से गरमाती हुई नजर आ रही है। बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर लोगों से अपील की कि दीपिका ने टुकड़े-टुकड़े और अफजल गैंग का समर्थन किया है। इसलिए उनकी फिल्मों का बहिष्कार करें।