1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. शराबबंदी पर नीतीश कुमार ने मारी पलटी, मृतक के परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख रुपए

शराबबंदी पर नीतीश कुमार ने मारी पलटी, मृतक के परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख रुपए

मोतिहारी में अब तक 30 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। जहरीली शराब कांड के बाद सीएम नीतीश ने शराबबंदी पर अपनी नीति बदलकर सबको चौंका दिया है। नीतीश कुमार अब तक जहरीली शराब से मरने वालों के परिवार को मुआवजा देने से सीधे इनकार करते रहे हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि मृतकों के परिवार वालों को मुआवजा दिया जाएगा। शराबबंदी के बाद 2016 से जहरीली शराब के मृतकों के परिवार वालों को मुख्‍यमंत्री राहत कोष से चार-चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि, सीएम ने इसके लिए एक शर्त भी रख दी है। सीएम ने कहा कि जिन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है, उनके परिजन हमें लिखित में देंगे कि वे राज्य में शराबबंदी के पक्ष में हैं और वे शराब पीने के खिलाफ हैं तो हम उनकी मदद करेंगे। शराबबंदी पर अपनी नीति बदलकर नीतीश कुमार ने विपक्ष को बड़ा झटका दिया है।
दिल्ली से लौटने के बाद जहां सीएम नीतीश के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने की चर्चा है। वहीं, सिवान, सारण के बाद मोतिहारी में जहरीली शराब से दो दर्जन से अधिक मौतों के बाद विपक्ष उन पर हमलावर था। मोतिहारी में अब तक 30 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...