1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती: उनके पिता की डायरी में क्या लिखा था?

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती: उनके पिता की डायरी में क्या लिखा था?

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नेताजी सुभाषचंद्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों में वो नाम हैं जिन्होंने अपने क्रांतिकारी विचारधारा और अपने तेवर से ब्रिटिश राज को हिलाकर रख दिया था। लोग उन्हें नेताजी कहकर बुलाया करते थे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में उड़ीसा के कटक में एक संपन्न बंगाली परिवार में हुआ था। उनकी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी, इसके साथ ही पीएम ने बोस की जयंती पर ट्वीट करते हुए उनकी पिता की डायरी का जिक्र किया है।

पीएम मोदी ने नेताजी के पिता की डायरी का किया जिक्र

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 23 जनवरी 1897 को जानकीनाथ बोस ने अपनी डायरी में लिखा, एक बेटे का दोपहर में जन्म हुआ। यह बेटा भविष्य में भारत का वीर स्वतंत्रता सेनानी बना। ऐसा चितंक बना, जिसने अपनी पूरी जिंदगी भारती की आजादी के लिए समर्पित कर दी। इसके आगे पीएम ने लिखा कि, उनकी जयंती पर उनका स्मरण करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए उस वीडियो में कहते हैं कि, सुभाष चंद्र बोस ऐसी शख्सियत थे, जिन्हें याद करते हुए पीढ़ी दर पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, वह हमारे सबसे लोकप्रिय राष्ट्रनायकों और स्वतंत्रता संग्राम के महानतम सेनानियों में से हैं। उनके कहने पर, लाखों भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े और अपना सब कुछ बलिदान किया। उनकी वीरता और देशभक्ति हमें प्रेरणा देती रहेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...