1. हिन्दी समाचार
  2. मुंबई
  3. पवार के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई, नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा पर टिकी सबकी नज़र

पवार के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई, नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा पर टिकी सबकी नज़र

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

मुंबईः शरद पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। इसके बाद पार्टी के नए अध्यक्ष की घोषणा पर सबकी निगाहें टिक गई हैं। फिलहाल शरद पवार को इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाने की तमाम कोशिशें नाकाम हो गई हैं। इस बीच एनसीपी नेता अनिल पाटिल ने कहा कि ‘केंद्र और राज्य में कौन रहेगा, अभी ये तय नहीं है। हम कोशिश कर रहे हैं कि शरद पवार को इस्तीफा वापस लेने के लिए मना लें। अजित पवार, सुप्रिया सुले भी कह चुकी हैं कि शरद पवार को अध्यक्ष बने रहना चाहिए। वहीं पवार के पद छोड़ने के बाद पार्टी में इस्तीफों का दौर भी चल पड़ा है। एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाड ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव का पद छोड़ दिया है। अव्हाण ने कहा कि उन्होने एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है | और उन्होने अपना इस्तीफा एनसीपी चीफ शरद पवार को भेज दिया है। थाणे एनसीपी के सभी पदाधिकारियों ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि नए अध्यक्ष को चुनने के लिए एनसीपी नेताओं की बैठक मुंबई के वाई बी चव्हाण सेंटर में हुई। इस बैठक में एनसीपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक के बाद बताया गया कि शरद पवार इस्तीफा वापस लेने के मूड में नहीं है। उन्होने साफ कर दिया है कि वो पद पर नहीं रहेंगे, लेकिन पार्टी का कामकाज देखते रहेंगे। बैठक से पहले अजीत पवार ने कहा कि अगर उन्हें अध्यक्ष पद ऑफर किया जाय तो वो स्वीकार नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि शरद पवार चाहते हैं कि पार्टी में सहमति बन जाय और उनकी जगह सुप्रिया सुले को ही अध्यक्ष बनाया जाय।
इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने नए अध्यक्ष पद की रेस से खुद को बाहर कर दिया है। उन्होंने कहा कि वो इस पद के लिए दावेदार नहीं हैं। प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘अभी शरद पवार के इस्तीफे की वापसी पर फैसला नहीं हुआ है। पवार साहब को 2-3 दिन का वक्त चाहिए। उन्होंने कहा कि पवार साहब के इस्तीफे पर अंतिम निर्णय नहीं होता, तब तक एनसीपी के नए चीफ को लेकर सवाल ही पैदा नहीं होता।’ बता दें कि शरद पवार ने ऐलान किया था कि एक कमेटी नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी।