जेएनयू में हुए बवाल पर इस वक्त जमकर राजनीति हो रही है। इस हिंसा में नकाबपोशों ने छात्रों पर हमला किया था जिसमें दर्जनों छात्र-छात्राओं साहित अध्यापक भी घायल हुए थे। विपक्ष इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है तो वहीं, बीजेपी नेता और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष पार्टी पर जमकर हमला बोला है।
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस हिंसा पर कहा है कि, भारतीय जनता पार्टी कानून व्यवस्था में विश्वास करती है। बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता या नेता इस तरह की बात नहीं सोच सकता है और न ही किसी को उकसा सकता है। इसके आगे उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा है कि, यह कम्युनिस्टों और कांग्रेस और केजरीवाल का काम है।
बताते चलें कि, रविवार रात जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिंसा हुई थी जिसमें दर्जनों छात्र-छात्राएं और टीजर गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस हिंसा में नकाबपोशों नें जमकर मारपीट की थी जिसकी पुलिस तलास कर रही है। वहीं, पुलिस ने दावा किया है कि कुछ नकाबपोशों की पहचान की जा चुकी है। इस मामले पर इस वक्त जमकर राजनीति भी हो रही है।