जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग जगहों पर एनकाउंटर में दो आतंकियों में ढेर कर दिया गया। बडगाम में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने आतंकी के पास से हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया है।
केंद्रीय कश्मीर के बडगाम जिले के छतरगाम इलाके में हुए ये एनकाउंटर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ का ज्वाइंट ऑपरेशन था। दूसरा एनकाउंटर पुलवामा में हुआ। यहां भी सुरक्षाबलों के एक आतंकवादी को मार गिराया। इस आतंकी के पास से भी हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया है।
बताते चलें कि इससे पहले रविवार को भी कश्मीर में आतंकियों को ढेर किया गया था। रविवार को पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी-सीर गांव के उमर फयाज लोन उर्फ ‘हमद खान’ मंदूरा के फैजान हामिद और मोनघामा के आदिल बशीर मीर उर्फ ‘अबु दुजाना’ आतंक अपराधों में उनकी मिलीभगत के लिए वंछित थे। इन अपराधों में सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले और आम नागरिकों पर अत्याचार शामिल हैं।