मकर संक्रांति 2020 के मौके पर गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित उत्तरायण कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान पतंग उड़ाई। अमित शाह के साथ कई अन्य नेता भी मौजूद रहें।
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने भी मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाई, वहीं सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, पतंग नई ऊचाईयों को बाहर निकालने की प्रतीक है। यह उच्च उड़ान भरने के लिए आत्मा की आधार वृत्ति को दर्शाता है। साथी नागरिकों को उत्तरायण की शुभकामनाएं।
बताते चलें कि, विपक्षी इस वक्त नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी देश के कई राज्यों में रैली निकालकर लोगों को इसके बारे में जागरूक कर रही है। शनिवार को अपनी एक रैली में केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, नागरिकता कानून को लेकर राहुल एंड कंपनी और अन्य विपक्षी पार्टियां झूठ फैलाकर लोगों को गुमराह कर रही हैं जिसकी वजह से देश में अराजकता का माहौल पैदा हुआ।