1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. सुषमा स्वराज, अरुण जेटली समेत 7 को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्म श्री

सुषमा स्वराज, अरुण जेटली समेत 7 को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्म श्री

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

गणतंत्र दिवस की पूर्व सध्या पर सरकार ने साल 2020 के लिए पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस, अरूण जेटली और सुषमा स्वराज को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान दिया गया। एमसी मैरीकॉम समेत यह पुरस्कार कुल 7 लोगों को दिया जाएगा। जबकि 16 हस्तियों को पद्म भूषण और 118 लोगों को पद्म श्री देने का एलान किया गया है। हलांकि इस साल भारत रत्न का ऐलान नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी है।

छन्नूलाल मिश्रा औऱ मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री जगन्नाथ को इस साल गणतंत्र दिवस पर पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है। विश्वेशतीर्थ स्वामीजी को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान मिलेगा। जबकि मनोहर पर्रिकर को (मरणोपरांत), आनंद महिंद्रा, पीवी सिंधु समेत 16 को पद्म भूषण दिया जाएगा। वहीं कंगना रनौत, अदनान सामी, एकता कपूर, सुरेश वाडकर, गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह समेत 118 लोगों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

उद्योगपति आनंद महिंद्रा और वेणु श्रीनिवासन, ओलंपिक बैडमिंटन खिलड़ी पीवी सिंधू, नागालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री एससी जमीर औऱ जम्मू-कश्मीर के नेता मुजफ्फर हुसैन बेग को पद्म भूषण से नवाजा गया है। लखनऊ के इतिहासकार और पत्रकार योगेश प्रवीण, असम के इतिहासकार जोगेंद्र नाथ फूकन को पद्म श्री से चुना गया है। क्रिकेटेर जहीर खान, हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल, निशानेबाज जीतू राय को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा।

पद्म श्री पुरस्कारों में बी कई लोगों के नाम शामिल हैं। जिनमें लंगर बाबा के नाम से मशहूर जगदीश लाल अहूजा, 25 हजार लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले मोहम्मद शरीफ, कश्मीर में दिव्यांग बच्चों के लिए काम करने वाले जावेद अहमद टाक, जंगलों की एनसाइक्लोपिडिया के रूप में जाने वाली तुलसी गौड़ भी शामिल है। इसके अलावा सत्यनारायण मुंदेयूर, अब्दुल जब्बार, ऊषा चाउमर, पोपटराव, हारेकाला, हाजाब्बा, अरुणोदय मंडल, राधा मोहन और साबरमती, कौशल कोनवार समेत कई लोगों के पद्मश्री से नवाजा जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...