1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. जैश के पांच आतंकी गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ

जैश के पांच आतंकी गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस इन आतंकियों को श्रीनगर के हजरतबल इलाके से अरेस्ट किया है और इनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और दूसरे अन्य सामान बरामद किए हैं।

पकड़े गए आतंकियों की पहचान एजाज अहमद शेख, उमर हमीद शेख, इम्तियाज अहमद, साहिल फारुख और नसीर अहमद मीर के रूप में हुई है। पुलिस को शक है कि 26 जनवरी को ये आतंकी जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी वारदात करने की साजिश रच रहे थे।

जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि ये सभी लोग घाटी में जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम कर रहे थे। इन आतंकियों के घाटी में हुए दो ग्रेनेड अटैक की घटनाओं में भी शामिल होने की बात सामने आई है। एजेंसियों के अधिकारी इन सभी से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं। उम्मीदें जताई जा रही है कि इनलोगों के पास से आतंकी साजिशों के बारे में कुछ अहम जानकारियां मिल सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...