फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने अबतक अपने साथ हुए शोषण का खुलासा किया है और अब इस कड़ी में फिल्म अर्जुन रेड्डी के कलाकार ने अपने साथ हुए यौन सोषण का खुलासा कर सनसनी फैला दिया है। उनके इस खुलासे के बाद फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है।
फिल्म अर्जुन रेड्डी में विजय देवरकोंडा के दोस्त का किरदार निभाने वाले अभिनेता राहुल रामकृष्णा ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स कर खुलासा किया है कि, उनके साथ बचपन में रेप हुआ था। राहुल के इस बयान के बाद हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है।
राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, यह बहुत तकलीफदेह है। बचपन में मेरा रेप हुआ था। मुझे नहीं पता कि इस बारे में मैं और क्या कह सकता हूं सिवाय इसके कि इसके बाद में खुद को जानना चाहता हूं। इस ट्वीट के बाद दूसरे ट्वीट में अभिनेता ने लिखा कि, मुझे लगता है कि जिंदगी में काफी खालीपन होता है। मैं इस घटना को अपनी जींदगी में एक ब्लैक होल की तरह मानता हूं। इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहता।’
एक और ट्वीट कर अभिनेता ने लिखा कि, हां, यह बहुत दर्दनाक है। हां यह बेहद नृशंस है। लेकिन यह इसमें शामिल दूसरे व्यक्ति के बारे में भी बताता है। यह आपको पीड़िता नहीं बनाता। आप एक दाग के साथ एक योद्धा बन जाते हैं। मैं अपने ऊपर थोपे गए क्राइम के साथ जी रहा हूं। इसमें कभी मुझे न्याय नहीं मिलेगा। अपने लोगों को भला बनने के लिए बोलिए’
उनके इस ट्वीट के बाद वो इस वक्त वो सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं, फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने राहुल की बहादुरी की ताीफ की है। राहुल तेलुगू की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।