तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद बीआरएस केंद्र में सरकार बनाएगी
हैदराबादः देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। सभी दलों ने अपने-अपने दांवपेंच चलने शुरू कर दिए हैं। जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने लिए कई दल एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं वहीं भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने केंद्र में अगली सरकार बनाने का दावा किया है। मामला था बाबा सहेब की जयंती का। जहां हैदराबाद में आंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद बीआरएस केंद्र में सरकार बनाएगी। केसीआर का यह बयान उस वक्त आया है जब दो दिन पहले दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने का संकल्प लिया है।