1. हिन्दी समाचार
  2. मीडिया जगत
  3. बीबीसी इंडिया के खिलाफ ईडी ने लिया एक्शन, आयकर विभाग के सर्वे के बाद किया मुकदमा दर्ज

बीबीसी इंडिया के खिलाफ ईडी ने लिया एक्शन, आयकर विभाग के सर्वे के बाद किया मुकदमा दर्ज

केंद्रीय एजेंसी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत बीबीसी के खिलाफ मामला दर्ज किया है

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बीबीसी इंडिया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा कदम उठाया है। विदेशी फंडिंग में अनियमितता के लिए ईडी ने बीबीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। केंद्रीय एजेंसी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत बीबीसी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बीबीसी के दफ्तर में चलाए गए आयकर विभाग के एक सर्वे के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने यह एक्शन लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीबीसी इंडिया के खिलाफ विदेशी फंडिंग की अनियमितताओं, फंड के डायवर्जन और फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट 1999 के तहत नियमों के उल्लंघन की जांच के बाद की गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी में आयकर विभाग ने बीबीसी के दफ्तर में एक सर्वे किया था। बीबीसी के दिल्ली और मुंबई ऑफिस में ये सर्वे हुआ था। आयकर अधिकारी सर्वे के लिए राष्ट्रीय राजधानी के केजी मार्ग स्थित बीबीसी के दफ्तर पहुंचे थे और मुंबई में कलिना सांताक्रूज में स्थित कार्यालय का सर्वे किया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...