दिल्ली चुनाव जैसे-जैसे नजदिक आते जा रहा है वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियां का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब गृहमंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल को जवाब देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए दिल्ली में सरकारी स्कूलों की स्थिति को लेकर सवाल उठाया। शाह ने यह भी कहा कि दिल्ली के सीएम को इस पर जवाब देना चाहिए
बताते चलें कि, अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देखने का आमंत्रण दिया था। इसके जवाब में अमित शाह ने एक वीडियो ट्वीट किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि, अरविंद केजरीवाल जी आपने मुझे दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूल देखने के लिए बुलाया था। कल दिल्ली भाजपा के आठों सांसद (हालांकि दिल्ली में लोकसभा की 7 सीट है, लेकिन बीजेपी ने भूल से आठ लिख दिया) अलग-अलग स्कूल में गए और देखिए इनका क्या हाल है… इनकी बदहाली ने आपकी ‘शिक्षा की क्रांति’ के दावों की पोल खोल दी। अब आपको दिल्ली की जनता को जवाब देना होगा।
सरकारी स्कूलों पर राजनीति न करने की नसीहत देते हुए केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह को न्योता दिया था। उन्होंने कहा था कि, मैं अमित शाह जी को न्योता देता हूं कि वह मेरे साथ दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा करें। उनके लिए मैं अपने सारे अपॉइंटमेंट रद्द कर दूंगा। शिक्षा पर राजनीति एक सकारात्मक बदलाव है, लेकिन गंदी राजनीति का स्वागत नहीं किया जा सकता।