1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. टेक टिप्स : व्हाट्सएप ग्रुप पर किसी ग्रुप संदेश को प्राइवेट मैसेज में ऐसे करें रिप्लाई, पढ़ें

टेक टिप्स : व्हाट्सएप ग्रुप पर किसी ग्रुप संदेश को प्राइवेट मैसेज में ऐसे करें रिप्लाई, पढ़ें

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

यदि आप व्हाट्सएप्प के ऐसे ग्रुप में हैं जिसमे ज्यादा मैसेज आते हैं । अग़र आप व्हाट्सएप ग्रुप पर किसी ग्रुप संदेश को प्राइवेट मैसेज में रिप्लाई करना चाहते हैं और उनमें किसी मैसेज का आप रिप्लाई देना चाहते है तो आप कुछ तरीके का उपयोग कर सकते हैं।

यदि आप कोई भी मैसेज कल देखते हैं तो उस मैसेज का उत्तर आप निजी तौर पे दे सकते हैं। व्हाट्सएप्प यूज़र ग्रुप में सीधे रिप्लाई करने करने के लिए तैयार नही है, ग्रुप चैट में से यूज़र को सीधे कांटेक्ट करके आप निजी तौर पे रिप्लाई कर सकते हैं।

एंड्रॉइड यूज़र इस विकल्प का चयन कर सकते हैं-

एंड्रॉयड के लिए:

1.जब आप एक ग्रुप पर एक मैसेज प्राप्त करते हैं तो आप निजी तौर पर जवाब देना चाहते हैं
2. उस मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें
3.तीन डॉट्स पर या दाएं हाथ की तरफ विकल्प को चुनें
4.उत्तर का चयन करें

5.जिस मैसेज का आप जवाब दे रहे हैं, वह समूह के नाम के साथ उस संपर्क विंडो में दिखाई देगा।अपने उत्तर में टाइप करें और भेजें दबाएं
6.यदि आप समूह को उस संदेश पर उत्तर देना चाहते हैं, तो दाईं ओर स्वाइप करें, मैसेज टाइप करें और भेजें। आप मैसेज का चयन करने के बाद उत्तर ऑप्शन का चयन करके ऐसा कर सकते हैं।

आईफ़ोन के लिए:
1.मैसेज को टैप करके होल्ड करें, राइट हैंड साइड पे क्लिक करें।
2.प्राइवेट मैसेज रिप्लाई को सेलेक्ट करे ।
3. मैसेज विंडो खुलने के बाद आप उसमें अपना मैसेज टाइप करें और भेजे।
4.जिस मैसेज का रिप्लाई देना है उसे राइट साइड की तरफ़ स्लाइड करें और मैसेज लिख कर भेज दे।
5.किसी भी ग्रुप में मेसेज भेजने वालों को प्राइवेट रिप्लाई करने के लिए निम्न विकल्प का पालन करें। मैसेज पे होल्ड करें फिर मेनू या नीचे के तीर पे क्लिक करें और प्राइवेट मैसेज भेज दे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...