



रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी
नई दिल्ली: अमेरिकन टीवी स्टार और मिडिया पर्सनेलिटि कॉर्टनी कार्दशियन सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहती है। सोशल मिडिया पर अपने नए-नए फोटोज और विडियोज सो कॉर्टनी अपने फैंस के दिलों को धड़काती रहती है। लेकिन इस बार कॉर्टनी ने अपने फैंस को सोशल मिडिया पर एक सरप्राइज दिया है। जी हां बुधवार को कॉर्टनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी लंबे समय से चल रहे उनके दोस्त सिंगर ट्रैविस बार्कर के साथ अपने रिलेशन का खुलासा कर दिया।
बता दें कि टीवी स्टार कॉर्टनी कार्दशियन ने इंस्टाग्राम में अपने बॉयफ्रेंड ट्रैविस बार्कर के साथ एक फोटो पोस्ट की जिसमें कॉर्टनी सिंगर ट्रैविस का हाथ पकड़ी हुई है। हालांकि फोटो के साथ कोई कैप्शन नहीं है, लेकिन उनके टैटू से उनकी पहचान की जा सकती है। तो वहीं कॉर्टन की इस पोस्ट को ट्रैविस नें एक दिल वाला इमोजी पोस्ट कर उस तस्वीर को रीपोस्ट किया।
View this post on Instagram
बता दें कि कॉर्टन के प्रेमी ट्रैविस बार्कर एक व्यापक रूप से रॉक बैंड ब्लिंक-182 के ड्रमर के रूप में जाने जाते हैं। बताते चले कि यह पहला मौका है जब कॉर्टनी अपने एक्स पार्टनर स्कॉट डिसिक के साथ अलग होने के बाद किसी दूसरे के साथ अपने रिश्ते को लेकर सार्वजनिक हुई है, उनके तीन बच्चे हैं।