
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे फेमस मॉडल में से एक 25 साल की केंडल जेनर की काफी ज्यादा फैन फॉलोविंग है। केंडल जेनर वैसे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं वो खुद में एक फेमस पर्सेनेलिटि है। लेकिन फिर भी आप सभी को बता दें कि केंडल, मशहूर मॉडल किम कार्दशियां की छोटी बहन है। विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल केंडल जेनर ने एक फोटो अपलोड की है जिसमें उन्होंने वेलेंटाइन डे के खास मौके पर एक लिंजरी में पिक अपलोड किया है। जिसमें उनके फीगर की हर कोई तारीफ कर रहा है। आप भी देखिएं केंडल का ये सेक्सी लुक-
बता दें कि केंडल ने इनरवियर का ब्रांड Skims के लिए शूट किया है । Skims का ये Valentine’s Day collection था।