
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर लावापोरा में में CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया है, जिसमें 1 जवान शहीद जबकि 3 घायल हो गए है। घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि इस हमले के बाद इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
IG Kashmir Vijay Kumar issues a correction, says, “One CRPF personnel martyred and three injured. LeT involved in this attack.”
(File photo) pic.twitter.com/v4Tlsg7KkH
— ANI (@ANI) March 25, 2021
CRPF के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों ने E73 बटालियन को निशाना बनाया जब वह ड्यूटी पर थे। घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।
आपको बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने ली है। टीआरएफ ने कहा कि यह हमला नए एसएसपी के लिए वेलकम मैसेज है। बता दें कि इस साल सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 19 आतंकवादी मारे गए हैं। जिनमें से नौ अकेले शोपियां जिले से थे और दो शीर्ष आतंकी कमांडर थे।