Wabetainfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, वॉट्सऐप वेब के बीटा अपडेट में वॉइस और विडियो कॉल के लिए एक नया आइकन देखा गया है। इससे पता चलता है कि वॉट्सऐप वेब पर कोई कॉल आने या किए जाने पर हर बार एक नई विंडो खुल जाएगी।
बता दें कि इसी साल अक्टूबर में भी वॉट्सऐप फीचर्स को ट्रैक करने वाले अकाउंट Wabetainfo ने यही जानकारी शेयर की थी। Wabetainfo ने बताया था कि वॉट्सऐप अपने वेब ऐप पर वॉइस और विडियो कॉल फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।
Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हमने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वॉट्सऐप Calls पर काम कर रहा है। आज हम इस बारे में नई जानकारी की घोषणा कर खुश हैं।
वॉट्सऐप वेब 2.2043.7 अपडेट के साथ वॉट्सऐप अगल कुछ हफ्तों में वॉइस और विडियो कॉल फीचर जारी कर सकता है। यह फीचर अभी बीटा-स्टेज में है।’ बता दें कि कॉल को जॉइन करने के लिए यूजर्स को किसी पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी।
हालांकि, अभी वॉट्सऐप ने इस बारे में ऑफिशल तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन बीटा ऐप में आने के बाद Calls फीचर को जल्द आम यूजर्स के लिए जारी किए जाने की उम्मीद है।