1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. Vivo X60 series आज होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X60 series आज होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

वीवो चीन में अपनी एक्स60 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी पिछले कई दिनों से आने वाले Vivo X60 और X60 Pro को लेकर जानकारी साझा कर रही है।

फोन्स को बेंचमार्क वेबसाइट पर लिस्ट करने और लीक तस्वीरों की खबरें कई बार आ चुकी हैं। आज आखिरकार इन फोन्स से चीन में पर्दा उठाया जाएगा। नई Vivo X 60 सीरीज पिछली वीवो एक्स50 सीरीज की जगह लेगी।

Vivo X60 series: संभावित स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन
वीवो एक्स60 सीरीज में कंपनी एक्स60 और एक्स60 प्रो हैंडसेट्स लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर डिवाइसेज की लाइव तस्वीरें लीक हुई हैं। वीवो एक्स60 फ्लैट डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा जिसके बीच में सेल्फी लेंस के लिए पंच-होल दिया जाएगा।

Vivo X 60 Pro में कर्व्ड डिस्प्ले होगी।इसमें भी बीच में पंच-होल कैमरा दिया जाएगा। लीक से यह भी खुलासा हुआ है कि दोनों फोन्स एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएंगे जिनमें चारों तरफ बेहद पतले बेज़ल दिए जाएंगे।

लीक जानकारी से यह भी पता चलता है कि एक्स60 में रियर पर तीन जबकि एक्स60 प्रो में चार कैमरे दिए जाएंगे। कैमरे की बात करें तो एक्स60 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 13 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस दिए जाएंगे। वीवो एक्स60 प्रो में चार कैमरे होंगे और चौथा लेंस 8 मेगापिक्सल पेरिस्कोप ज़ूम होगा।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...