1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. भारत मे जल्द लॉन्च होगा Vivo V20 (2021), जानिए क्या होगी क़ीमत और फ़ीचर्स

भारत मे जल्द लॉन्च होगा Vivo V20 (2021), जानिए क्या होगी क़ीमत और फ़ीचर्स

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपने लेटेस्ट डिवाइस Vivo V20 केअपग्रेडेड वर्जन Vivo V20 (2021) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

इस अगामी फोन की कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। अब इस हैंडसेट को इंडोनेशिया की टेलीकॉम वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। यह जानकारी माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट से मिली है।

माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo V20 (2021) V2040 मॉडल नंबर के साथ इंडोनेशिया की टेलीकॉम वेबसाइट पर लिस्ट है। इससे पहले इस मॉडल नंबर को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था।

हालांकि, दोनों लिस्टिंग से फोन के फीचर या कीमत की जानकारी नहीं मिली है। वहीं, कंपनी की ओर से भी वीवो वी20 2021 की लॉन्चिंग, कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

क्या हो सकती है Vivo V20 की कीमत:-

Vivo V20 को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 24,990 रुपये है।

वहीं 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 27,990 रुपये है। यूजर्स इसे मिडनाइट ज़ेज़, सनसेट मेलोडी और मिडनाइट सोनाटा कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन:-

Vivo V20 में ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ एंड्राइड 11 ओएस का उपयोग किया गया है। इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है।

फोन के डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच का उपयोग किया गया है। यह Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में दी गई स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक का डाटा एक्सपेंड किया जा सकता है।

Vivo V20 में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए ऑटोफोकस के साथ 44MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में ट्रिपल ​रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।

फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का है। जबकि इसमें 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का मोनो सेंसर दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...