1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. ये हैं 500 से भी कम में Airtel, Jio और Vi के किफायती प्रीपेड प्लान

ये हैं 500 से भी कम में Airtel, Jio और Vi के किफायती प्रीपेड प्लान

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

लोगों को अक्सर ये जानने का मन करता है कि 500 से कम में Airtel, Jio और वोडाफोन-आइडिया (Vi) में किस टेलिकॉम कंपनी का प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान अच्छा है, जिसमें ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही ओटीटी प्लैटफॉर्म्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है।

कुछ कंपनियां यूजर को Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन देती हैं, तो कुछ Zee5 Premium and Amazon Prime का।

ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारत में सबसे ज्यादा पॉप्युलर टेलिकॉम कंपनियों में एयरटेल, जियो और वीआई में किसका प्लान बेस्ट है और किस प्रीपेड प्लान में आपको सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।

Airtel के 289 रुपये के प्रीपेड प्लान पर ये फायदा
एयरटेल के इस मंथली प्रीपेड प्लान पर यूजर को 28 दिन के लिए हर रोज 1.5 जीबी डेटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस हर रोज की सुविधा मिलती है।

इसके साथ ही यूजर को 28 दिन के लिए Zee5 premium की सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। अडिशनल ऑफर के रूप में यूजर को Airtel Xstream Premium, Wynk Music और Shaw Academy का भी सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। इसके साथ एयरटेल कुछ और भी ऑफर करती है।

Airtel के 349 रुपये के प्लान पर यह लाभ
एयरटेल के 349 रुपये के मंथली प्रीपेड प्लान पर यूजर को 28 दिन के लिए हर रोज 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस के साथ ही 28 दिन के लिए Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।

साथ ही Airtel Xstream Premium, Wynk Music और Shaw Academy का भी सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल जाता है।

Jio के 401 रुपये के प्रीपेड प्लान पर ये लाभ
जियो के 401 रुपये के मंथली प्रीपेड प्लान पर यूजर को 28 दिन के लिए 90 जीबी डेटा, जियो यूजर्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट्स कॉलिंग और एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल जाता है।

Vi के 405 रुपये के प्रीपेड प्लान पर ये बेनिफिट्स
वोडाफोन आइडिया के 405 रुपये के मंथली प्रीपेड प्लान पर यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 90 जीबी डेटा, 100 एसएमएस हर रोज और एक साल के लिए Zee5 Premium और Vi movies-TV का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल जाता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...