1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. Jio-Airtel की बढ़ी टेंशन! इस दिन भारत में लॉन्च हो सकती है BSNL की 4G सर्विस, जानिए..

Jio-Airtel की बढ़ी टेंशन! इस दिन भारत में लॉन्च हो सकती है BSNL की 4G सर्विस, जानिए..

Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea ने एक तरफ प्रीपेड प्लान्स महंगे कर दिए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ BSNL इसका फायदा उठा रहा है और कम कीमत में ज्यादा बेनेफिट्स देकर वो ग्राहकों को अपनी तरफ खींच रहा है। दरअसल पिछले साल दिसंबर महीने में बीएसएनएल के 11 लाख नए कस्टमर्स जुड़े हैं।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट:पायल जोशी
Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea ने एक तरफ प्रीपेड प्लान्स महंगे कर दिए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ BSNL इसका फायदा उठा रहा है और कम कीमत में ज्यादा बेनेफिट्स देकर वो ग्राहकों को अपनी तरफ खींच रहा है। दरअसल पिछले साल दिसंबर महीने में बीएसएनएल के 11 लाख नए कस्टमर्स जुड़े हैं।
बता दें वहीं जियो को इसका काफी नुकसान हुआ है और अब BSNL ने TCS (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) के साथ पार्टनरशिप की है और आखिरकार भारत में अपनी चौथी पीढ़ी की सर्विसिस को लॉन्च करने के लिए तैयार है। बता दें कंपनी ने अभी तक भारत में 4जी लॉन्च की सटीक तारीख की घोषणा नहीं की है।
बीएसएनएल कंज्यूमर मोबिलिटी डायरेक्टर सुशील कुमार मिश्रा ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “बीएसएनएल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के साथ अपने टेक्नोलॉजी पार्टनर के रूप में 4जी सेवाएं पेश करेगी। यह पहली बार होगा जब भारतीय तकनीक का इस्तेमाल 4जी सेवाओं के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा, “बीएसएनएल ने बिहार में कम से कम 4,000 सहित देश भर में 1 लाख टावर लगाने की योजना बनाई है। यह दिल्ली और मुंबई में भी अपनी 4जी सेवाएं प्रदान करेगी।
दरअसल जहां कंपनी अपनी 4G कनेक्टिविटी की घोषणा करने की तैयारी कर रही है, वहीं अन्य टेलीकॉम जैसे Vodafone Idea, Airtel और Reliance Jio ने देश में 5G कनेक्टिविटी परीक्षण शुरू कर दिया है। बीएसएनएल की 4जी कनेक्टिविटी थोड़ी पुरानी हो जाएगी क्योंकि अन्य कंपनियों की 4जी सीरीज को सालों हो गए हैं। हालांकि इसका ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों पर खासा असर पड़ेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...