इलेक्ट्रॉनिक दिग्गज सैमसंग भारत में अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। दक्षिण कोरियाई कंपनी जल्द ही देश में स्मार्ट क्लोदिंग केयर सलूशन Air Dresser लॉन्च करेगी।
आने वाली डिवाइस को लेकर कंपनी का कहना है कि इससे हर दिन साफ होने वाले कपड़े फटाफट रिफ्रेश यानी साफ किए जा सकेंगे। यह डिवाइस घरों के लिए काफी सविधाजनक रहेगी।
याद दिला दें कि Samsung Dresser सबसे पहले इसी साल नवंबर में ब्रिटेन में लॉन्च किया गया था। डिवाइस कपड़ों को धोए बिना ही उन्हें साफ करने और रिफ्रेश करने में मदद करती है।
ब्रिटेन में इस Air Dreseer को 1,999 पाउंड (करीब 1,98,000 रुपये) के दाम पर उपलब्ध कराया गया था। यह डिवाइस क्रिस्टल मिरर कलर में आती है। यह डिवाइस कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और Harrods पर अगले साल 23 जनवरी से उपलब्ध होगा।
सैमसंग अगले हफ्ते इस प्रॉडक्ट को भारत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी लॉन्च डेट के बारे में जानकारी नहीं है। Samsung में जेट एयर सिस्टम और तीन एयर हैंगर जैसे फीचर्स हैं। जिन्हें लेकर कंपनी का कहना है कि इसमें दिए गए पावरफुल जेट के जरिए कपड़ों पर मौजूद धूल को हटाने में मदद मिलती है।