1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. नये साल के मार्च तक PUBG की इंडिया में आने की उम्मीदें कम, पढ़े रिपोर्ट

नये साल के मार्च तक PUBG की इंडिया में आने की उम्मीदें कम, पढ़े रिपोर्ट

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

PUBG Mobile India के लॉन्च में एक के बाद एक रोड़े आ रहे है। अभी कुछ दिन पहले ही दो RTI के जवाब में MeitY ने भारत में PUBG को किसी प्रकार की अनुमति न दिए जाने की जानकारी दी थी और अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिससे पता चलता है कि आगामी पबजी मोबाइल इंडिया के भारत में मार्च से पहले लॉन्च होने की संभावना बेहद कम है।

PUBG Mobile India भारत में अगले साल मार्च से पहले लॉन्च नहीं होगा। गेम कंपनी के एक अधिकारी ने InsideSport को दिए एक बयान में इस बात की जानकारी दी। अधिकारी का कहना है (अनुवादित) “PUBG द्वारा हर प्रयास सही तरीके से किए गए थे।

लेकिन स्थिति कुछ ऐसी बन गई कि इस मामले में कोई प्रगति नहीं हो रही है। हमें भारत में अगले कुछ महीनों तक (कम से कम मार्च 2021 से पहले) PUBG Mobile India की वापसी की उम्मीद नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन सभी को इस सच्चाई को मानना पड़ेगा।

सितंबर में PUBG Mobile के बैन होने के बाद PUBG Corporation ने मोबाइल वर्ज़न को संभाल रही गेम कंपनी Tencent Games से गेम के सभी अधिकार वापस ले लिए थे और भारत में एक नई कंपनी PUBG Mobile India के नाम से रजिस्टर की थी।

इसके बाद गेम की घोषणा के साथ टीज़र भी लॉन्च की, लेकिन सरकार के सख्त नीतियों के चलते गेम के लॉन्च में अभी भी रुकावटे कम होती नज़र नहीं आ रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...