OnePLus वॉच का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने कन्फर्म कर दिया है वनप्लस वॉच कब लॉन्च होने वाली है। पीट ने 22 दिसंबर की शाम अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि वनप्लस की पहली स्मार्टवॉच अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर दी जाएगी।
वनप्लस 9 सीरीज के साथ हो सकती है लॉन्च:-
कंपनी इस स्मार्टवॉच को किस महीने की कौन सी तारीख को लॉन्च करेगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। एक्सपर्ट्स की मानें तो कंपनी इस वॉच को अपकमिंग OnePlus 9 सीरीज के डिवाइसेज के साथ लॉन्च कर सकती है।
मिल सकता है राउंड शेप डायल-
वनप्लस वॉच के फीचर्स के बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें राउंड शेप डायल मिलेगा। यह वॉच वियर ओएस पर काम करेगी या नहीं, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
पीट लाउ ने यह जरूर कन्फर्म किया था कि कंपनी गूगल से वियर ओएस में सुधार को लेकर बातचीत कर रही है, लेकिन इसमें यह कन्फर्म नहीं किया गया था कि वनप्लस वॉच में गूगल का वियर ओएस ही दिया जाएगा।
दे सकती है ऐपल वॉच को टक्कर:-
वनप्लस वॉच में मिलने वाले फीचर्स के बारे में आने वाले कुछ हफ्तों में सही जानकारियां सामने आने की उम्मीद है। वनप्लस से पहले इसके सिस्टर कंपनियांज ओप्पो और रियलमी ने इसी साल अपने स्मार्टवॉचेज को लॉन्च किया था।
इन दोनों कंपनियों के स्मार्टवॉच को यूजर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वनप्लस की वॉच थोड़ी प्रीमियन कैटिगरी की हो सकती है और यह फीचर्स के मामले में ऐपल वॉच को भी टक्कर दे सकती है।