1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. अब Kindle को टक्कर देगा Xiaomi Mi Reader Pro,क़ीमत और स्पेसिफिकेशन जानिए

अब Kindle को टक्कर देगा Xiaomi Mi Reader Pro,क़ीमत और स्पेसिफिकेशन जानिए

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

Xiaomi Mi Reader Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह Xiaomi Mi Reader का अपग्रेडेड वर्जन होगा। कंपनी  ने Mi Reader को पिछले साल लॉन्च किया था।

यह डिवाइस ई-लिंक डिस्प्ले के साथ आएगी, जो कि रीडिंग के लिए लिहाज से काफी आइडियल होगी। कंपनी का दावा है कि इसके इस्तेमाल से फोन और टैबलेट के मुकाबले आंखों पर कम जोर पड़ेगा।

Xiaomi Mi Reader Pro में 7.8 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जो हाई पिक्सल डेंसिटी के साथ आएगी। इसकी लाइटिंग और कलर ऑप्शन को अपने हिसाब से सेट किया जा सकेगा। Mi Reader Pro मल्टीपल फाइल को सपोर्ट करेगी। Mi Reader Pro की टक्कर Kindle से होगी।

Mi Reader Pro की कीमत:- 

Mi Reader Pro के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,099 (करीब 12,400 रुपये) है। यह डिवाइस सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगी।

ग्राहक इसे Xiaomi के क्राउड फंडिंग फ्लेटफॉर्म Youpin से खरीद पाएंगे। हालांकि कंपनी की तरफ से डिटेल साझा नही की गई है कि आखिर Mi Reader Pro ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए कब उपलब्ध होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...