1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. अब कोई भी लुफ़्त ले सकेगा Airtel Xstream सब्सक्रिप्शन का जानिए कैसे

अब कोई भी लुफ़्त ले सकेगा Airtel Xstream सब्सक्रिप्शन का जानिए कैसे

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

Airtel Xstream, वेब स्ट्रीमिंग सर्विस जो पहले Airtel यूज़र्स के लिए ही एक्सल्यूसिव थी, लेकिन अब यह सर्विस हर किसी के लिए उपलब्ध हो चुकी है। जी हां, नए अपडेट के साथ नॉन एयरटेल यूज़र भी एयरटेल एक्स्ट्रीम पर अपना पसंदीदा कॉन्टेंट देख सकते हैं।

इस सर्विस की कीमत मासिक 49 रुपये और सालाना 499 रुपये है। एयरटेल दावा करती है कि वह अपनी एक्स्ट्रीम सर्विस के माध्यम से टीवी शोज़ के साथ-साथ ErosNow, Hungama Play और Zee5 समेत ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म्स पर 10,000 से अधिक फिल्मे पेश करती है। इसमें आपको अंग्रेजी के साथ 13 भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा।

GizBot द्वारा इसकी जानकारी सबसे पहले दी गई, जिसके मुताबिक अब नॉन-Airtel यूज़र्स मासिक व वार्षिक Xstream Premium प्लान खरीदकर Airtel Xstream पर कॉन्टेंट देख सकते हैं।

शेयर कर सकते हैं व कॉन्टेंट को डाउनलोड भी कर सकते हैं। अब-तक एयरटेल नेटवर्क पर गैर मौजूद ग्राहकों को ब्राउज़ के माध्यम से कॉन्टेंट देखने की सुविधा उपलब्ध थी।

प्लान खरीद के बाद आप सभी लिस्टेड फिल्मों, टीवी शोज़ और प्रीमियम कॉन्टेंट जिसमें ErosNow, Hungama Play, Lionsgate Play, ShemarooMe, Ultra और Zee5 जैसे प्लेटफॉर्म के ऑरिज़नल्स भी शामिल हैं।

इस सर्विस में आपको 350 लाइव टीवी चैनल्स का भी एक्सेस मिलता है। हालांकि, चैनल सपोर्ट अभी भी एयरटेल यूज़र्स तक ही सीमित है, जिसका लाभ नॉन-एयरटेल सब्सक्राइबर्स नहीं उठा सकते।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...