Moto G Play (2021) स्मार्टफोन हाल ही में Google Play Console पर लिस्ट किया गया है। जहां इस स्मार्टफोन की इमेज से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक कई जानकारियां दी गई है।
कंपनी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में नॉच के साथ सेल्फी कैमरा और 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन को Snapdragon 460 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। पिछले महीने इस स्मार्टफोन को Geekbench पर स्पॉट किया गया था।
टिप्स्टर @TTechinical ने Motorola के अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G Play (2021) से जुड़ी जानकारी ट्विटर पर शेयर की गई है। जिसमें बताया गया है कि यह स्मार्टफोन Google Play Console पर लिस्ट किया गया है।
जहां इसके स्पेसिफिकेशन और इमेज का खुलासा किया गया है। स्मार्टफोन की इमेज को देखकर कह सकते हैं कि इसमें नॉच डिस्प्ले के सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के साइड पैनल में वॉल्यूम और पावर बटन मौजूद हैं।
वहीं फीचर्स की बात करें तो Moto G Play (2021) को Snapdragon 460 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा और इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 जीपीयू उपलब्ध होगा।
इसमें 3GB रैम दी जा सकता है। फोन की स्क्रीन का रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है जो कि 280ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आएगा।