2017 में भारत में लॉन्च हुए लाइव स्ट्रीमिंग ऐप MeMe Live ने नवंबर 2020 तक 11 मिलियन से अधिक यूज़र्स को जोड़ा है। इसकी जानकारी खुद ऐप डेवलपर ने प्रेस रिलीज़ के जरिए दी है।
डेवलपर का कहना है कि Covid-19 महामारी के चलते दुनियाभर में भारी बदलाव हुए और इसी दौरान, लाइव स्ट्रीमिंग प्रोडक्ट्स को काफी पसंद किया गया।
इसी के चलते मीमी लाइव (MeMe Live) भी युवाओं को पसंद आया। हाल में इस लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ने 500 से अधिक एजेंसियों तथा 7,000 से ज्यादा ब्रॉडकास्टर्स के साथ भागीदारी की थी, जिनमें सेलीब्रिटीज़ भी शामिल हैं।
MeMe Live भारत में वाजिब तरीके से मुनाफे के वितरण, मंथली सेटलमेंट और प्रमोशन सिस्टम पर काम करता है। साथ ही, लाइव स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री में यह सालाना बोनस भी देता है, जो सभी के लिए फायदे का सौदा साबित होते हैं।
MeMe Live रियल लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जो नए दोस्त बनाने और प्रतिभा को सबके सामने लाने का जरिया है। इसके जरिए आप अपने जीवन के खास पलों की लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ लाइव टॉक और वीडियो चैट भी कर सकते हैं।