1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. जानिए लॉकडाउन में किस डेटिंग ऍप्स को भारतीयों ने सबसे ज़्यादा यूज़ किया

जानिए लॉकडाउन में किस डेटिंग ऍप्स को भारतीयों ने सबसे ज़्यादा यूज़ किया

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग ऐप Gleeden ने मंगलवार को ऐलान किया कि भारत में कोविड-19 के दौर में उसके सब्सक्राइबर्स की संख्या 1.3 मिलियन (करीब 13 लाख) से ज्यादा हो गई है।

इसमें से पिछले तीन माह के दौरान सब्सक्राइबर्स की संख्या में काफी तेज ग्रोथ दर्ज की गई है। भारत में पिछले तीन माह (सितंबर से नवंबर) के दौरान Gleeden के सब्सक्रिप्शन में जून, जुलई और अगस्त के मुकाबले करीब 24.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

औसतन इतना समय बिताते हैं लोग:-

डेटिंग ऐप पर समय बिताने की बात करें, तो इसमें साल 2019 के मुकाबले तीन गुना का इजाफा हुआ है। कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में लॉकडाउन की पाबंदियां हटने के बाद भी लोग वर्जुअल डेटिंग का सहारा ले रहे हैं। इसके पीछे के वजह कोविड-19 का डर है। लोग रियर लाइफ मीटिंग की बजाय वर्चुअल डेटिंग में खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

इन शहर के लोगो सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया:-

Gleeden India की मैनेजर Sybil Shiddell ने कहा कि हम अपने एक्सट्रा मैरिटल डेटिंग प्लेटफॉर्म के देशव्यापी डिमांड को देखकर काफी खुश हैं।

एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग ऐप के इस्तेमाल में बैंग्लोर शहर सबसे आगे है। Gleeden कम्यूनिटी के कुल यूजर में बैंग्लोर की हिस्सेदारी 16.2 फीसदी है। इसमें से मार्च 2020 में 17 फीसदी नए यूजर शामिल हुए हैं।

बैंग्लोर के बाद एक्सट्रा मैरिटल ऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल मुंबई में होगा। मुंबई में इसके यूजर 15.6 फीसदी हैं, जहां इसकी ग्रोथ रेट करीब 14 फीसदी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...